संजय राउत अपने वक्तव्य संभालकर दें
शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट की चेतावनी
अमरावती/दि.23– हाल ही में संजय राउत शिवसेना नेता सांसद श्रीकांत शिंदे पर उन्हें जान से मारने के लिए ठाणे के राजा ठाकुर नामक कुख्यात को सुपारी देने का आरोप किया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तत्काल जांच के आदेश देकर सच्चाई का पता लगाने कहा था. जांच में यह आरोप झूठे साबित हुए. सत्ता जाने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके परिवार को बदनाम करने का काम संजय राउत करते रहने की बात इन आरोपों से उजागर हुई है. राउत जैसे लोग कानून व सुव्यवस्था बिगाडने का प्रयास कर रहे है. इस करतूर का शिवसेना के अमरावती जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट ने निषेध किया है.
उद्धव बालासाहब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत व्दारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे पर उनकी हत्या करने के लिए ठाणे के कुख्यात राजा ठाकुर को सुपारी दिए जाने का आरोप किए जाने ेके बाद मुख्यमंत्री ने तत्काल सच्चाई का पता लगाने जांच के निर्देश दिए थे. जांच में यह आरोप तत्थहिन साबित हुए. पश्चात संजय राउत व्दारा झूठे आरोप किए जाने पर संपूर्ण राज्य में इस वक्तव्य का निषेध किया जाने लगा. अमरावती शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल अरबट के नेतृत्व में दर्यापुर में भी संजय राउत का निषेध किया गया. इस अवसर पर गोपाल पाटिल अरबट के अलावा सहसंपर्क प्रमुख रवींद्र गणोरकर, तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, सुनील केने, उपतहसील प्रमख मनोज गवाणे, पंजाबराव नागे, वैभव भांडे, सचिन कोरडे, संगठक अतुल पाटिल सगणे, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, विलास साखरे, प्रवीण डोंगरदीवे, गणेश गावंडे, विनय गावंडे, राहुल भुंबर, संजय राणे, दीपक काठोले, गजानन चांदूरकर, दीपक कावनपुरे, नारायण गावंडे, सौरभ वायझाडे, सागर गेठे, आकाश पुंडकर, प्रतीक लाजुरकर, ज्ञानेश्वर कोकाटे, सागर फलके, गणेश धुराटे, हेमंत उमाले, शरद अरबट, नागेश कांबे, सागर गेठे, गोपाल काठोले, राहुल गावंडे, बंडू कोकणे, गोकुल चांदूरकर, अक्षय आठवले, अतुल वडाल, दीनेश अरबट, पंकज सगणे, विनोद वानखडे, सुभाष साखरे, विलास पातुरडे, गणेश साबले, संजय देशमुख, सुमित ठाकरे, शुभम पुरी, श्ाुभम बोरेकर, शिवा बायस्कार, संतोष कोकाटे, नितिन ठाकरे आदि सहित सैकडों शिवसैनिक उपस्थित थे. सभी शिवसैनिकों ने संजय राउत मुर्दाबाद शिवसेना जिंदाबाद, छत्रपति शिवाजी महाराज की जय, शिंदे साहब तुम आगे बढो, गोपाल पाटिल तुम आगे बढो आदि जोरदार नारेबाजी की. नारों से परिसर गूंज उठा.