अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संजय राउत का बडा दावा

फिर 50 करोड की दी जा रही ऑफर

मुंबई/ दि. 22- विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने पश्चात अब सभी को नतीजों की उत्कंठा है. ऐसे में शिवसेना उबाठा के संजय राउत ने फिर 50 करोड का आंकडा उजागर किया है. राउत का कहना है कि निर्दलीयों को सरकार का समर्थन करने के लिए 50 करोड की ऑफर दी जा रही है. किंतु निर्दलीय हमें समर्थन करेंगे, ऐसा भी राउत ने कहा है.
संजय राउत ने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार आ रही है. ऐसे में निर्दलीय और विद्रोही उम्मीदवारों से संपर्क शुरू हो गया है. महाविकास आघाडी की बैठक पश्चात संपर्क किए जाने का दावा करते हुए राउत ने मविआ की सरकार स्थापित होने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि शेकाप, समाजवादी और वाम मोर्चा हमारे साथ ही है. अभी से उनके लोगों ने समर्थन देने की इच्छा व्यक्त की है.
संजय राउत ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तकीए के नीचे नोटों के बंडल लेकर सो रहे हैं. बिस्तर में भी पैसे रहते हैं. अभी से उन्होंने निर्दलीयों को 50 और 100 करोड का ऑफर देना शुरू कर दिया है.

Back to top button