अमरावतीमहाराष्ट्र

सुंदरगड की संजिता महापात्र बनी ‘यशस्विता’

जिला परिषद स्कूल के नौनिहालों को दिया सरप्राईज गिफ्ट

* स्पर्धा परीक्षा संबंधी किया मार्गदर्शन
मांजरखेड/दि.13-ओरिसा राज्य के सुंदरगड की निवासी संजिता महापात्र अमरावती जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रशासक के रूप में कार्यरत है. आरोग्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए वह प्रत्यक्ष भेंट देकर आंगनवाडी में बच्चों को दिए जा रहे आहार तथा स्कूलों में दिए जा शालेय पोषण आहार का स्वाद चखती है. इसके साथ ही बच्चों के लिए अच्छा काम करने वालों को प्रशस्ति पत्र और काम में लापरवाही करने वालों को फटकार लगाती है. आदि नामक 6 माह की माता रहनेवाली संजीता महापात्र यह आदिमाता की तरह प्रत्यक्ष बच्चों के साथ संवाद करके उन्हें शैक्षणिक वस्तुओं का सरप्राइज गिफ्ट देती है.
विगत दो साल से वह जिला परिषद में प्रशासक के रूप में कार्यरत है. संजीता महापात्र ने नए वर्ष के आरंभ में जिला परिषद के प्रशासक की जिम्मेदारी संभाली. इन आठ महिने की कालावधि में केवल तीन महिने का प्रसुति अवकाश छोडकर वे निरंतर सुबह 10 से रात 8 बजे तक कामकाज करती है. जब वे मेलघाट का दौरा करती है, तब अपने 6 माह के बच्चे के साथ मेलघाट में मुक्काम कर वहां के आदिवासियों की समस्याओं को हल करने पर जोर देती है. बारिश के दिनों में खटकाली में संक्रामक रोगों का प्रकोप रहने पर उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर उपाय योजना की थी. जिला परिषद के लाखों बालकों का और 10 हजार से अधिक कर्मचारियों का सफल पालकत्व ने उन्होंने स्वीकारा है. ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों के तथा युवाओं के लिए स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित करती है. विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति व नवोदय परीक्षा संदर्भ में मिशन 100 डेज उपक्रम चलाया जाता है.
* प्रेरणादायी ‘एलएच 2 बी’
भुवनेश्वर में मेकॅनिकल इंजीनियर की शिक्षा लेते समय लेडिज होस्टेल क्रमांक 2 बी में वह रह रही थी. इस होस्टेल की सहपाठियों का ग्रुप आज भी कायम है. सभी सहेलियां विविध क्षेत्र में कार्यरत है. सामान्य परिवार की सहेलियां रहने से पुराने दिनों को न भूलकर वे आज भी जरूरतमंद बालकों के लिए आगे बढकर सहयोग करती है. इस सहयोग संदर्भ में किसी प्रकार की प्रसिद्धी न करते हुए इन बच्चों को भविष्य बनाने का कार्य कर रही है.

Back to top button