संकल्प अॅकेडमी का सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान
अमरावती/दि.27– संकल्प प्रशासकीय अॅकेडमी विगत 10 वर्षों से अमरावती में गरीब छात्रों को नौकरी मिलें इस उद्देश्य से शुरु की गई है. अब तक अॅकेडमी के हजारों छात्रों ने नौकरी प्राप्त कर अपना सपना पूरा किया है. साथही सामाजिक कार्यों का अहसास रखते हुए सामाजिक कार्य में अग्रसर है. इस अॅकेडमी के संचालक डॉ.अजय यावले द्वारा छात्रों को हमेशा सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित किया जाता है. यह अॅकेडमी ऐसे ही सामाजिक कार्य में अग्रसर रहेगी, यह बात डॉ.अजय यावले ने कही. मातोश्री वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस समय दर्यापुर के प्रा.ज्ञानेश्वर मेश्राम, प्रा. अक्षय धांडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम दौरान डॉ.यावले ने कहा कि, हर रविवार को वृद्धाश्रम व अनाथाश्रम में जाकर अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाजउपयोगी कार्यों के लिए देंगे. इसके साथ विविध समाज उपयोगी कार्यक्रम लेंगे. अनाथ आश्रम के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री देकर उन्हें स्पर्धा परीक्षा का महत्व समझाया जा रहा है. इतनाही नहीं तो अनाथ बच्चों के लिए अॅकेडमी द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता तथा उनके निवास व भोजन की व्यवस्था कर नौकरी मिलने तक शुल्क न लेकर पढाना यह अॅकेडमी का एक अनोखा उपक्रम है.