अमरावती

संकल्प यात्रा को मिला प्रचंड प्रतिसाद

शासन के विभिन्न योजना का ले लाभ -रावसाहेब रोठे

धामनगांव रेल्वे/दि.20– तहसील के ग्रांम पंचायत कावली में संकल्प यात्रा व विकसित भारत रथ का आयोजन हाल ही में संपन्न हुआ. इस समय प्रमुख अतिथी के रुप में मौजुद धामनगांव विधानसभा प्रमुख रावसाहेब रोेठे ने केंद्र व महाराष्ट्र सरकार की प्रमुख़ योजना का लाभ लेने का आवाहन किया. इस विकसित यात्रा को नागरिकों व्दारा भारी प्रतिसाद दिया गया. प्रमुख अतिथी के हाथों संकल्प विकसित यात्रा रथ व महापुरुषों की प्रतिमा का पूजन किया गया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच चंदाताई जांभले, उद्घाटक राजकुमार केला व प्रमुख अतिथी के रुप में रावसाहेब रोठे, वैभव देशमुख, स्वास्थ निरीक्षक धर्मा वानखडे, उपसरपंच संदीप इंगले, विलास सुटे, कांबले, इत्यादी प्रमुखता से उपस्थित थे. इस समय प्रमुख अतिथी के रुप में बोलते हुए धामनगांव विधानसभा प्रमुख रावसाहेब रोेठे ने केंद्र व महाराष्ट्र सरकार की प्रमुख़ योजना का लाभ लेने का आवाहन किया. यात्रा के व्दारा विभिन्न योजाओं के कार्ड मुफ्त बनाए गए व कार्यक्रम दौरान मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक व स्वास्थ विषयक योजनाओं की जानकारी स्वास्थ निरिक्षक धर्मा वानखडे ने दी. कार्यक्रम का संचालन इंदिरा टाले ने किया व आभार मोहकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामसेविका अश्विनी पोलादे व ग्रामपंचायत सभी सदस्यों, स्वास्थ विभाग के डॉ.वीरेंद्र नारनवरे, संदीप दुबे, गजानन सोनोने, विद्या वाणी, सुनीता मेश्राम, मनीषा भुसारी, नितीन टाले सहित ग्रामपंचायत कर्मचारी ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button