अमरावती

संकेत मोहता ने किया दूसरी बार प्लाझमा डोनेट

कोरोना काल में निभाई मानवता सेवा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.28 – कोरोना काल में मानव सेवा ही जीवन का बेहतरीन कार्य है, इस बात को ध्यान में रखते हुए कोरोना महामारी के दौर में अत्यावश्यक हालातों के मद्देनजर मानव सेवा के कार्य में सहयोग देने के लिहाज से शहर के प्रसिध्द व्यवसायी संकेत मोहता ने आज पीडीएमसी अस्पताल में जाकर प्लाझमा डोनेट किया.
इस समय डॉ.कौस्तुभ सारडा, पंजाबराव ब्लड बैंक की डॉ.निकीता उचे, सचिन काकडे, शफी शेख, प्रज्ञा दिवे, दिनेश चरपे, सुरज नागपुरे, रक्तदान समिति के महेंद्र भुतडा मौजूद थे. यहां बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से मनुष्य जीवन पूरी तरह से बदल गया है. इस दौर में रक्त की कमी महसूस न हो इसके लिए रक्तदान शिविर भी लगातार आयोजित किये जा रहे है. वहीं अब प्लाझमा डोनर भी सामने आ रहे है. कोरोना से उभर चुके लोगों व्दारा प्लाझमा डोनेट किया जा रहा है.

Back to top button