अमरावतीमहाराष्ट्र

तिल्ली व गुड पर महंगाई की ‘संक्रांत’, दोगुना बढे दाम

अमरावती/दि.6– मकर संक्रांति के पर्व में अब करीब एक सप्ताह का ही समय शेष है. जिसके चलते बाजार में काली व सफेद तिल्ली सहित गुड की मांग बढ गई है. लेकिन तिल्ली व गुड पर इस बार महंगाई की ‘संक्रांत’ दिखाई दे रही है, क्योंकि गत वर्ष की तुलना में इस बार तिल्ली व गुड के दामों में दोगुना अधिक वृद्धि हो गई है. गत वर्ष 130 से 150 रुपए प्रतिकिलो की दर पर मिलने वाली तिल्ली के दाम इस बार 220 से 240 रुपए प्रतिकिलो के स्तर पर पहुंच गये है. वहीं दो साल पहले तिल्ली के दाम 100 से 120 रुपए के आसपास हुआ करते थे, ऐसे में कहा जा सकता है कि, विगत दो वर्षों की तुलना में इस बार तिल्ली के दामों में दोगुना अधिक वृद्धि हुई है. ऐसे में आम उपभोक्ताओं द्वारा फिलहाल तिल्ली के दाम कम होने की प्रतिक्षा की जा रही है.

बता दें कि, मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक घर में गुड व तिल्ली से बनने वाले विविध व्यंजन बनाये जाते है. साथ ही कई लोग तिल्ली का दान भी करते है. परंतु इस बार की मकर संक्रांति पर महंगाई का साया मंडराता दिखाई दे रहा है. ऐसे में इस पर तिल्ली के लड्डू का आकार और मिठास थोडे कम रह सकते है.

Related Articles

Back to top button