नांदगांव पेठ/दि.12- यहां के प्रसिद्ध पंडित कुमोद पांडेय शास्त्री ने मकर संक्रांती के शुभ काल के संदर्भ में महिलाओं मेंं उपजे संभ्रम को दूर करते हुए घोषणा कर दी की सूर्य 14 जनवरी की रात 8 बजकर 44 मिनट को मकर राशि में प्रवेश करेगा. जिससे 15 जनवरी की सवेरे 7 बजकर 15 मिनट से शाम 5 बजकर 46 मिनट तक मकर संक्रांत का पुण्यकाल रहेगा. अत: इस वर्ष मकर संक्रांती रविवार 15 जनवरी को मनाई जाएगी.
पंडित कुमोद पांडेय ने कहा कि, पुण्यकाल में गुप्तदान, तीलदान, खिचडी का दान करना उत्तम फलदायी है. ऐसे ही गंगास्नान से भी पुण्यलाभ मिलता है.