अमरावतीमहाराष्ट्र

राममय वातावरण में मनाया संक्रांति का त्यौहार

प्रगति महिला मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.18– प्रगति मंडल द्वारा एक तरफ जहां पूरे भारत में हर कोने कोने में राम मंदिर बनने का उत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे समय हर त्यौहार मनाने में अव्वल रहने वाले स्थानीय प्रगति राजस्थान महिला मंडल भी इस सुनहरे पल का हिस्सा बना. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संक्रांति का कार्यक्रम कुछ हटकर मनाया गया. इस वर्ष राम भगवान के जीवन पर एक छोटी सी नृत्य नाटिका बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत की गई. अध्यक्ष रिता लड्ढा, सचिव अर्चना कोठारी ने सभी को कार्यक्रम में आने का आह्वान किया. संयोजिका प्रीति डागा और कविता राठी के नेतृत्व में प्रोजेक्ट डायरेक्टर ययाती लड्ढा, कल्पना राठी, रेखा राठी, जया बजाज, कविता लडढा, पूजा करवा, प्राची राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया.

सर्वप्रथम मंडल की संयोजिका शशि मोहता एवं पूर्व अध्यक्ष प्रीति डागा, नंदा राठी, किरण मंत्री, राजश्री लडढा ने बाईपन भारी देव की तर्ज पर छोटी सी छोटी मजेदार प्रस्तुति दी. बाद में कल्पना राठी, ययाति लड्ढा, अर्चना कोठारी, रीता लडढा, सीमा कलंत्री, जया बजाज एवं लता मुंदडा की उपस्थिति में उखाना की शानदार महफिल सजी. तत्पश्चात राम जी की ठाटबाट के जीवन से तो वनवास तक के कई प्रसंग जैसे की शबरी के बेर, सीता स्वयंवर एवं सीता हरण जैसे कई अनेक प्रसंग दर्शाए गए. गागर में सागर की तर्ज पर नृत्य नाटिका द्वारा प्रस्तुत की. जिसमें लव कुश के रुप में पुजा करवा,लाईशा मुंदडा, राम लखन चिराग व विहान कलंत्री, शबरी नेहा झंवर, कौशल्या कविता राठी, वसिष्ठ मुनी ऊषा राठी, अहिल्या विदिशा करवा, वनवासी राम लक्ष्मण हर्षित मोहता, दिती चांडक, हनुमान तनुज लाहोटी,भरत पुष्कर लडढा, सीता की भुमिका रिद्धि बागड़ी ने और शत्रुघ्न की भूमिका यश बागड़ी ने निभाई. इस कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के गेम्स हुए. संक्रांति पर तंबोला खिलाया गया.

मंडल की तरफ विजेताओं को से बहुत सारे गिफ्ट्स बांटे गए. संक्रांति के वान में गमले और पौधे दिए गए. तिल-गुड के साथ में सभी मंडल के सदस्यों के लिए भोजन व्यवस्था की गई थी. जिसमें अन्नकूट का भोजन रखा गया था. यह कार्यक्रम साई हॉल साइ नगर में लिया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या से मंडल की सखियां उपस्थित थी. इनमें शोभा बांगड, अमिता जाजू, खुशबु रतावा, मीना गांधी, जया सारडा, शांता कासट, सीमा राठी, शशी मोहता, विद्या दायमा, सपना झंवर, उषा राठी, नेहा झंवर, कविता लड्ढा, जया बजाज, विद्या बजाज, मीना पांडे, रेखा टावरी, संध्या माहेश्वरी, राजश्री भुतडा, गीता खत्री, नम्रता नावंदर, तारा झंवर, सुनिता काकाणी, स्वरूपा राठी, सविता तापडिया, ज्योति व्यास, पुष्पलता, क्षमा अग्रवाल, प्रीति खंडेलवाल, सीमा जाजू, सरिता शर्मा, किरण मित्तल, आशा मालानी, रुपाली भट्टड आदि का समावेश रहा.

Related Articles

Back to top button