अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रीडा प्रबोधिनि के संस्कार आत्राम का भारतीय बॉक्सिंग टीम में चयन

अमरावती /दि.5– हरियाणा के रोहतक में 30 मार्च से 2 अप्रैल के दौरान भारतीय टीम की चयन जांच में महाराष्ट्र की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले अकोला क्रीडा प्रबोधिनि के संस्कार आत्राम ने भारतीय टीम में अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के चलते स्थान बनाया. जिसमें उसका जॉर्डन में होने वाली बॉक्सिंग स्पर्धा के लिए चयन किया गया. राज्य क्रीडा मार्गदर्शक तथा जिला क्रीडा अधिकारी सतीशचंद्र भट्ट,प्रशिक्षक योगेश निषाद, गजानन कबीर, आदित्य मने के मार्गदर्शन में स्व. वसंत देसाई क्रीडांगण के बॉक्सिंग सेंटर में 15 वर्ष से कम आयु गुट प्रशिक्षण लेने वाले गोपाल रामेश्वर, संस्कार आत्राम, अथर्व भट्ट, इरीका झामरे, सुहानी बोराडे, गार्गी राउत, क्रिश माकोरिया ने महाराष्ट्र टीम में अपनी किस्मत आजमायी. किंतु संस्कार को छोडकर सभी को असफलता मिली. संस्कार अब भारतीय टीम में दिखाई देगा. यह अकोला जिले के लिए गौरव की बात है. संस्कार जॉर्डन में होने वाली एशियाई बॉक्सिंग स्पर्धा में भारतीय टीम के लिए खेलेगा.

Back to top button