अमरावतीमहाराष्ट्र

दापोरी में संस्कार शिविर

मोर्शी/दि.2-तहसील के ग्राम दापोरी में वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का 56 वां स्मृति महोत्सव व सभी संत स्मृति मानवता दिन निमित्त ग्रामगीता प्रवचन सप्ताह का आयोजन किया गया था. 24 से 31 दिसंबर तक संपन्न हुए इस सप्ताह में श्री गुरुदेव संस्कार शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें दापोरी के सैकडों विद्यार्थी सहभागी हुए. ग्रामगीताचाय्र रायजीप्रभू शेलोटकर ने संबोधित करते हुए कहा कि, सुसंस्कार शिविर समय की जरूरत है.

Back to top button