चांदूर बाजार/ दि. 17-संस्कार शिविर राष्ट्र निर्माण का पुनीत कार्य है, ऐसा शिविर भारत में हर तहसील में श्री संत गुलाबराव महाराज सेवा मंडल ने आयोजित करना चाहिए ताकि सुजलाम सुफलाम राष्ट्र के गठन को बल मिले. संस्कार शिविर यानि सनातन संस्कृति का विश्वविद्यालय है, इस आशय का कथन समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीभैया जाजोदिया ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, जैसे बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया जाता है, उसी तरह माता-पिता के लिए अच्छे संस्कार शिविर लेना अति आवश्यक है. चांदूर बाजार में शुरू हुए सुसंस्कार शिविर का यह 32 वां साल है. शिविर की शुरुआत चांदूर बाजार गांव से हुई. शुरुआत में उनके मार्गदर्शन में शिविर आरंभ हुआ. इसके बाद लोग जुडते गए. समापन कार्यक्रम में शिविरार्थियों के माता-पिता, शिविर के प्रायोजक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व श्री ज्ञानेश कन्या गुरुकुल अध्यक्ष श्यामदास महाराज, नितिन महाराज खापरे, गिरीश महाराज शहाणे, संस्थान अध्यक्ष रवींद्र इंगोले, सचिव महादेवराव राउत, पंडितराव मोहोड तथा ज्ञानेश कन्या गुरुकुल के विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद रहे.