अमरावती

विद्यापीठ में उत्साह से मनाया संस्कृत महोत्सव

अमरावती/दि.27– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के पदसंस्कृत विभाग में संस्कृत महोत्सव बडे ही उत्साह से मनाया गया. इस महोत्सव में छात्रों ने वेद, दर्शन, व्याकरण, साहित्य, काव्य, ध्येयवाका, ज्योतिष, एकल संस्कृतगीत, भरतनाटयम्, समूह संस्कृतगीत, विनोदकणिका, संस्कृत संवाद आदि अनेक विषय प्रस्तुत किए. इसके साथही नई राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति पर चलचित्र दिखाया गया. यह महोत्सव दोन सत्र में संपन्न हुआ. पहले सत्र में शास्त्रसभा व दूसरे सत्र में रंगसभा हुई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित अपर्णा गंधे ने संस्कृत भाषा का महत्व बताया तथा संस्कृत भारती अमरावती शाखा के जिला संयोजक उल्हास बपोरीकर ने संस्कृत भाषा की उपलब्धि, संगणकीय प्रणाली में संस्कृत भाषा का उपयोग, संस्कृत के ग्रंथों के अध्ययन के बारे में जानकारी दी. डॉ. मुलमुले, डॉ. चिकटे ने अपना मनोगत व्यक्त किया. विभाग की समन्वयिका डॉ. संयोगिता देशमुख की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. उन्होंने संस्कृत भाषा का विकास करना, शैक्षणिक क्षेत्र समृद्ध करने का आह्वान किया. प्रस्तावना प्रा. स्वप्ना यावले ने रखी. अतिथियों का परिचय प्रा. प्रियंका मोहोड ने कराया. संचालन प्रा. राहुल लोधा व प्रा. श्वेता बडगुजर ने किया. आभार प्रा.मोरेश्वर वेखंडे ने माना.

Back to top button