अमरावतीमुख्य समाचार

संस्कृति मिश्रा का निधन

अमरावती /दि.20- स्थानीय नारायण नगर निवासी साक्षी एजेंसिज के संचालक संतोष मिश्रा की भतीजी तथा नागपुर निवासी फार्मा व्यवसायी सचिन मिश्रा की बेटी संस्कृति मिश्रा का विगत 18 जुलाई को नागपुर में इस सडक हादसे में निधन हो गया. 17 वर्षीय संस्कृति मिश्रा बचपन से ही पढाई-लिखाई में काफी मेधावी व होनहार थी और इस समय कक्षा 12 वीं की छात्रा थी. विगत 17 जुलाई को संस्कृति मिश्रा ट्यूशन में पढाई करने के बाद नागपुर के रवि नगर परिसर से सदर परिसर स्थित अपने घर की ओर वापिस लौट रही थी. तभी रवि नगर चौक के पास उसकी दुपहिया सडक पर अनियंत्रित होकर फिसल गई और संस्कृति मिश्रा बगल से गुजर रही टिप्पर के पहिए की चपेट में आ गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पश्चात पुलिस ने पंचनामे व पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए संस्कृति मिश्रा का शव उसके परिजनों के हवाले किया. जिसके पश्चात कल 19 जुलाई को नागपुर में ही संस्कृति मिश्रा के पार्थिव पर अंतिम संस्कार किए गए. संस्कृति मिश्रा की अकस्मात निधन की खबर मिलते ही मिश्रा परिवार सहित स्थानीय सकल ब्राह्मण समाज में शोक की लहर व्याप्त है.

Back to top button