अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

नये सिरे से होगी संस्कृति राउत मृत्यु मामले की जांच

सीपी रेड्डी ने बुलाई पुलिस अधिकारियों की ‘पंचायत’

* पूरे मामले की नये सिरे से जांच के जारी किये आदेश
* संस्कृति राउत मृत्यु मामले में दर्ज हुआ हत्या का अपराध
* गाडगे नगर पुलिस 6 संदिग्धों से कर रही कडी पूछताछ
अमरावती/दि.3 – विगत 28 जनवरी को स्थानीय तपोवन परिसर के जीजाउ नगर में उजागर संस्कृति राउत मृत्यु मामले की जांच अब पूरी तरह नये सिरे से करने का आदेश शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा आज अपने कक्ष में बुलाई गई पुलिस अधिकारियों की ‘पंचायत’ यानि बैठक में जारी किया गया. इस बैठक में सीपी रेड्डी का कहना रहा कि, शुरुआती दौर में इस मामले के हत्या या आत्महत्या रहने को लेकर काफी संभ्रम था. हालांकि आगे चलकर सामने आये तत्थों के आधार पर भले ही अब पुलिस ने इस मामले को लेकर हत्या का अपराध दर्ज किया है. लेकिन शुरुआती दौर से इसे हत्या का मामला मानकर जांच करना बाकी है. ऐसे में अब इस मामले की पूरी जांच शुरु से लेकर अब तक नये सिरे से की जानी चाहिए और सभी तत्थों को दोबारा देखा जाना चाहिए, ताकि जांच को लेकर कही पर भी किसी भी तरह का कोई संदेह न रहे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक संस्कृति राउत मृत्यु मामले को लेकर सीपी रेड्डी द्वारा बुलाई गई बैठक में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल, गाडगे नगर के थानेदार ब्रह्मानंद गिरी, क्राइम ब्रांच के पीआई गोरखनाथ जाधव व पीआई बाबाराव औचार, गाडगे नगर डीबी स्कॉड के प्रमुख एपीआई मानकर उपस्थित थे. इस बैठक में दौरान पूरे मामले की नये सिरे से जांच करने का आदेश जारी करते हुए सीपी रेड्डी ने गाडगे नगर पुलिस स्टेशन, क्राइम ब्रांच, स्पेशल स्क्वॉड, सीआईयू पथक व साइबर सेल के नाम दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि, पूरे मामले की पहले से लेकर अब तक नये सिरे से जांच करना बेहद जरुरी हो चला है. जिसके तहत जीजाउ नगर एवं तपोवन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के 28 जनवरी के सभी फूटेज खंगाले जाने चाहिए तथा हर एक संदेहित व्यक्ति को जांच व पूछताछ हेतु हिरासत में लिया जाना चाहिए.
ज्ञात रहे कि, अमरावती ग्रामीण पुलिस के खल्लार पुलिस थाने में पदस्थ रहने वाले पुलिस कर्मी संजय राउत अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ तपोवन परिसर स्थित जीजाउ कालोनी में रहते है. विगत 28 जनवरी की शाम संजय राउत हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर गये हुए थे. वहीं उनकी पत्नी व एक बेटी किसी काम के चलते घर से बाहर गई हुई थी. इस समय संस्कृति राउत घर पर अकेली थी. रात करीब 8.30 बजे के आसपास जब सभी लोग बाहर से घर वापिस लौटे, तो संस्कृति राउत नीचे जमीन पर पडी दिखाई दी. जिसके गले के चारों ओर स्कॉर्फ लिपटा हुआ था. जिसके नाक व मुंह से खून भी निकल रहा था. इस समय आवाज देने व काफी हिलाने-डुलाने पर भी जब संस्कृति राउत के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो राउत परिवार द्वारा इसकी सूचना आसपडोस के लोगों को देने के साथ ही गाडगे नगर पुलिस को दी गई. जिसके बाद गाडगे नगर पुलिस के पथक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया तथा संस्कृति राउत के मृत हो जाने की तस्दीक करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान संस्कृति राउत के गले पर फंदा कसने का निशान पाया गया. साथ ही साथ उसके शरीर पर हाथापायी की वजह से लगी चोट के कुछ निशान भी पाये गये. इसके अलावा जिस कमरे में संस्कृति राउत का शव पडा मिला, उस कमरे के पंखे से रस्सी या दुपट्टे का फंदा बंधे होने के कोई निशान व सबूत नहीं मिले थे. जिसके चलते पुलिस द्वारा इसे अनुमानित तौर पर हत्या का मामला मानकर जांच करनी शुरु की गई. वहीं इस दौरान विगत शनिवार की दोपहर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जीजाउ नगर परिसर निवासी राउत परिवार के आवास पर भेंट देते हुए संस्कृति राउत के माता-पिता व छोटी बहन का ढांढस बंधाया तथा उन्हें सांत्वना देते हुए मामले की सघन जांच करने के संदर्भ में संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिये. जिसके बाद गाडगे नगर पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की. साथ ही संदेह के आधार पर अब तक कुल 6 लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि, इस मामले की जांच पडताल करते हुए गाडगे नगर पुलिस ने तपोवन परिसर में ही रहने वाले एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु हिरासत में लिया था. जिसने संस्कृति की मौत से एक-दो दिन पहले ही उसके मोबाइल पर ‘हाय’ का मैसेज भेजा था. इस युवक से पूछताछ के दौरान पुलिस को मामले में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली. इसी दौरान मिली एक गुप्त सूचना के चलते गाडगे नगर पुलिस ने तिवसा में रहने वाले युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिवसा निवासी इस युवक का संस्कृति राउत के साथ विगत कुछ समय से अच्छा खासा संपर्क व परिचय था. परंतु कुछ समय पहले ही संस्कृति ने किसी वजह के चलते इस युवक के साथ अपने सारे संपर्क व संबंध खत्म कर दिये थे. हालांकि इसके बावजूद इस युवक ने संस्कृति के साथ संपर्क रखने के प्रयास जारी रखे थे, लेकिन संस्कृति ने इस युवक के साथ किसी भी तरह का संपर्क रखने से साफ इंकार कर दिया था. ऐसे में पुलिस ने इस युवक को सदेह के आधार पर पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है. इसके साथ ही गाडगे नगर पुलिस ने अन्य 4 युवकों को भी संदेह के आधार पर पूछताछ हेतु थाने बुलाया है.

Back to top button