अमरावती

वरुड की संत बगाजी महाराज यात्रा रद्द

घर पर रहकर ही करें बगाजी महाराज का स्मरण

  • आयोजन समिति का आहवान

वरुड/दि.1 –  विदर्भ के पैठन के नाम से विख्यात वरुड बगाजी यहां पर हर साल एकनाथ षष्टी के उपलक्ष्य आयोजित संत बगाजी महाराज यात्रा रद्द कर दी गई है. आज पंचमी से 4 अप्रैल अष्टमी रविवार तक आयोजित इस यात्रा को जिलाधिकारी अमरावती व महाराष्ट्र शासन तथा पुलिस निरीक्षक श्याम वानखडे के निर्देशानुसार कोरोना की पार्श्वभूमि पर रद्द कर दिया गया है. एकनाथ षष्टी यात्रा महोत्सव समिति के अध्यक्ष एड. प्रदीपराव देशमुख, नियोजन समिति के पंकज देशमुख, प्रकाश तायवाडे, आशीष जगताप, मोरुभाऊ  तिजारे, बालासाहब राउत व पुलिस पाटिल कैलाश कुसराम ने यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ती द्बारा दी है.
प्रेस विज्ञप्ती के अनुसार कहा गया है कि बगाजी महाराज का आज अभिषेक कार्यक्रम व संत एकनाथ महाराज का ध्वज फहराने के लिए विविध गांवों से लोग पालकी व दिंडियां लेकर आते थे. यह सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है. आयोजन समिति द्बारा सभी भाविक भक्तों को संत बगाजी महाराज व एकनाथ महाराज का स्मरण घर पर रहकर ही करने का आहवान किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस यात्रा को इस साल 400 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है. यह यात्रा वर्धा जिला व अमरावती जिले की सीमा पर आयोजित की जाती है. किंतु इस साल कोरोना की पार्श्वभूमि पर यात्रा रद्द कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button