अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर में संत भास्कर महाराज बाल सुसंस्कार शिविर

छात्रों को दिया जा रहा विविध प्रशिक्षण

दर्यापुर/दि.11– कृपासागर संत वासुदेवजी महाराज मानवता सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में श्री संत भास्कर महाराज बाल सुसंस्कार शिविर का आयोजन संत गाडगे महाराज छात्रालय जुनी नगर परिषद के सामने किया गया है. शिविर का उद्घाटन 2 मई को सुबह 10 बजे ह.भ.प.राजेन्द धोटे, ज्ञानेश्वर पाथरे गुरुजी,गजानन कोकाटे के हाथों संपन्न हुआ. नई पीढी में सुसंस्कारों का बीजारोपण हो इस उद्देश्य से हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है. इस बालसंस्कार शिविर में राज्य के विविध जिले से 200 बालकों ने सहभागिता दर्ज की. सभी यह निवासीय शिविर 21 दिनों तक चलेगा. शिविर में योगासन,प्राणायाम, श्रीमद् भगवत गीता, हरिपाठ, गायन, मृदंग वादन, बौद्धीक, सांस्कृतिक, अभंग-ओवी, पारंपारिक खेल,मलखंब व विविध संतों के प्रवचन का लाभ विद्यार्थी ले रहे है. शिविर में मार्गदर्शक के रूप में सागरसिंह महाराज परिहार,ज्ञानेश्वर महाराज तिडके, वैभव महाराज तराल,मंगेश महाराज गावंडे,ऋषिकेश महाराज सरोदे, ऋतिक महाराज शिंगणे, हरीश महाराज खंडारे, कुणाल महाराज रायपुरे,अर्पित महाराज रायपुरे, प्रवीण सित्रे, डॉ.मंगलाताई लाजूरकर, गणेशराव रामेकर, संतोष मिसाल आदि मार्गदर्शन कर रहे है. शिविर को सफल बनाने कुलदीप काले,किशोर गणोरकर, कन्हयालाल मलीये, अरविंद चौधरी स्वप्निल पोटे, संदीप राजगुरे,गजानन मलिये गोपाल वडतकर,मारोतराव भोसले,राजुभाऊ चूटे, पुरुषोत्तम घाटे,अमोलराव देशमुख आसरा माता मंदिर समिती,गजानन माऊली मॉर्निंग ग्रुप का सहयोग मिल रहा है.

 

 

Related Articles

Back to top button