अमरावती

10 मार्च से संत दामोदर महाराज प्रगट दिन महोत्सव

डिगरगव्हाण में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती/दि.5 – श्री क्षेत्र डिगरगव्हाण में 10 मार्च से वैराग्यमूर्ति परमहंस श्री संत दामोदर महाराज का 79 प्रगट दिन महोत्सव का आयोजन किया गया है. महोत्सव के दौरान विविध धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्थान द्बारा किया गया है. जिसमें तीर्थस्थापना, अभिषेक, होम हवन, भजन आदि धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे. 11 मार्च को संत दामोदर महाराज की पालकी व शोभायात्रा व काले के कीर्तन का आयोजन किया गया है
इस अवसर पर जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, सांसद नवनीत राणा, जिप सदस्या भारती गेडाम, नाना भाउ नागमोते, अशोकराव दहीकरण, वीरेन्द्र लंगडे, सरपंचा गोदावरी कडू, उपसरपंच निलेश मोहोड, श्रीसंत अंबादास बाबा भानखेडा मोगरा, श्री 108 माधवदास महाराज केकतपुर, श्री स्वामी शाश्वतानंद, सरस्वती महाराज अडगांव, श्री 108 शिवशंकर शिवाचार्य महाधिपति गुरू गंगाधर स्वामी, महादेवराव मेटकर उपस्थित रहेंगे.

Back to top button