अमरावती

भारतीय महाविद्यालय में संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि महोत्सव

राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा संचालित भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से गाडगेबाबा पुण्यतिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ. आराधना वैद्य ने की थी. तथा प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. दीपक राउत, प्रा. नितिन तट्टे, डॉ. प्रशांत विघे, डॉ. सुमेध वरघट, प्रा. ऋषभ डहाके प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
सर्वप्रथम संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रा. डॉ. आराधना वैद्य व उपस्थित मान्यवरों के हस्ते किया गया. इस अवसर पर डॉ. प्रशांत विघे ने कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए गाडगे बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. प्रा. नितिन तट्टे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गाडगे बाबा के विचार मानव जीवन में आत्मसात करने के लिए महत्वपूर्ण है. विद्यार्थियों द्वारा गाडगे बाबा के विचारो ंको आत्मसात करने पर उन्हें निश्चित ही फायदा होगा. डॉ. दीपक राउत ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि गाडगे बाबा द्वारा दिए गए संदेश का सभी अनुकरण करें. कार्यक्रम का संचालन सर्वेश पिंपराले ने किया तथा आभार डॉ. सुमेध वरघट ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धीरज गाडगे, कुणाल कंठाले, अभिजीत भेंडे, अनिकेत डोलारकर, दिव्या उके, निरज जासुदकर, आदेश नंदा, दिव्या गे्रसपुंजे, प्रज्जवल शिले ने अथक प्रयास किए.

Back to top button