नंददीप फाउंडेशन को संत गाडगे बाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार
कुलगुरु डॉ. बारहाते ने किया सम्मानित
अमरावती/दि.20-संत गाडगे बाबा सामाजिक वकार्य पुरस्कार के निमित्त लोगों में सामाजिक दायित्व की भावना व जागरूकता निर्माण हो रही है. पुरस्कार के लिए प्राप्त प्रस्तावों को देखते हुए आज भी समाज के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्ति है. इसका हमें गर्व है. मनोरोगियों के लिए नंददीप फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा कार्य निश्चित ही युवा पीढी के लिए दीपस्तंभ है, इस आशक का गौरवपूर्ण कथन कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते ने किया.
स्व. नागोरावजी जयरामजी मेटकर की स्मृति में दिए जानेवाला पुरस्कार इस वर्ष का संत गाडगे बाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार यवतमाल के नंददीप फाउंडेशन को कुलगुरु डॉ. मिलींद बारहाते के हथों प्रदान किया गया. इस अवसर पर नंददीप फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप शिंदे, संचालक अनंत कौलगीकर को शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिह्न व गौरव प्रमाणपत्र, दस हजार रुपए नकद पुरस्कार देकर कुलगुरु डॉ. बारहाते ने सम्मानित किया. इस समय प्र. कुलगुरु डॉ. महेंद्र ढोरे, दानदाताओं के प्रतिनिधि व विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य डॉ. व्ही.एम.मेटकर, नंददीप फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप शिंदे, संचालक अनंत कौलगीकर, कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे, रासेयो संचालक डॉ. नीलेश कडू, संत गाडगे बाबा अध्यासन केंद्र के प्रमुख डॉ. दिलीप काले, व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर उपस्थित थे.