अमरावती

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ का 253.16 करोड का बजट मंजूर

व्यवस्थापन परिषद सदस्या डॉ. मीनल ठाकरे ने पेश किया बजट

  • 95.90 करोड रुपए का बताया घाटा

अमरावती/दि.12 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की अधिसभा में शुक्रवार को साल 2022-23 का बजट विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद की सदस्या डॉ. मीनल ठाकरे ने 253.16 करोड का बजट पेश किया. इस साल विद्यापीठ को 95 करोड 90 लाख रुपए का घाटा बताया गया. इस घाटे के साथ सालाना बजट को अधिसभा व्दारा मंजूरी प्रदान कर दी गई. संत गाडगेबाबा महाविद्यालय के सभागृह में कुलगुुरु डॉ. दिलीप मालखेडे की अध्यक्षता में अधिसभा का आयोजन किया गया था. अधिसभा में कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख अधिसभा के सदस्य तथा विद्यापीठ के अधिकारी उपस्थित थे.
विद्यापीठ के सालाना बजट में विकास कार्यो के लिए 57 करोड 92 लाख 13 हजार रुपए का प्रावधान किया गया. वहीं वित्तीय घाटा कम करने विद्यापीठ व्दारा विविध अनुदान देने वाली संस्थाओं से अनुदान प्राप्त करने प्रयास किए जाएंगे ऐसा निर्णय लिया. विश्व विद्यालय के आर्थिक स्त्रोंतो से छात्र, शिक्षक, प्रशासकीय कर्मचारी संशोधन, खिलाडियों के निर्माण हेतु पर्याप्त नीधि आवंटित की गई. सालाना बजट को विकासाभिमुख करने का प्रयास भी किया गया.

विद्यार्थियों के लिए उपक्रम व योजना में निधि का प्रावधान

ट्रेनिंग एंड इंटरर्नशिप विकास हेतु 5 लाख, स्कील डेवलपमेंट व ट्रेनिंग पर 5 लाख, इनोवेशन इन्क्यूवेशन एंड लिंकेजस पर 85 लाख, ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को एसटी बस पास योजना के लिए 5 लाख, संत गाडगेबाबा पेयजल योजना हेतु 8 लाख, संत गाडगेबाबा विद्याधन योजना हेतु 5 लाख, छात्र सुरक्षा बीमा अंतर्गत 35 लाख, बुलढाणा के आदर्श पदवी महाविद्यालय हेतु 25 लाख, अविष्कार स्पर्धा के लिए 30 लाख, ग्रंथालय के लिए 3 करोड 68 लाख 89 हजार तथा छात्र-छात्राओं के छात्रावास हेतु 13.66 लाख का प्रावधान किया गया है.

शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भी रखा ध्यान

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ का शुक्रवार को सालाना बजट पेश किया गया. बजट में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का भी ध्यान रखा गया जिसमें शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए सदनीका निर्माण व खरीदी हेतु 5 करोड रुपए, दुपहिया वाहन खरीदी के लिए 1.25 करोड रुपए, कुलगुुरु शैक्षणिक उत्कृष्ट पुरस्कार के लिए 11 लाख रुपए, विद्यापीठ व उससे सलंग्न महाविद्यालयों में शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 6 लाख रुपए, प्रशासकीय अधिकारी व कर्मचारियों के प्रशिक्षण हेतु 5 लाख रुपए तथा सुविधा केंद्र के लिए 1.75 लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया गया.

नए प्रावधानों का समावेश

संगाबा विद्यापीठ के बजट में इस साल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के लिए 35 लाख रुपए की निधि का प्रावधान किया गया है. वहीं नए उपक्रमों को भी स्थान दिया गया है. इसके अलावा विश्व विद्यालय स्तर पर संशोधन अनुदान योजना के लिए 2 करोड, पीएचडी स्टूडंट फेलोशी हेतु 10.10 लाख रुपए, इंटरर्नशीप हेतु 6 लाख, जलसंशोधन योजना के लिए 25 लाख, विश्वविद्यालय परिसर में गार्डन के नुतनीकरण हेतु 90 लाख, आयसीटी प्रकल्प हेतु 50 लाख, सामाजिक दायित्व अंतर्गत 18 लाख तथा उन्नत भारत अभियान के लिए 15 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

विकलांगो के लिए भी किया प्रावधान

विद्यापीठ व्दारा पेश किए गए सालाना बजट में विकलांगो के लिए भी प्रावधान किया गया है. विकलांगों का सवार्गींण विकास किए जाने के लिए बजट में 1 करोड 90 लाख 50 हजार रुपए, लिफ्ट के लिए 1 करोड, बेस्ट प्रैक्टिसेस उपक्रम के लिए 91.55 लाख, दूरस्थ शिक्षा हेतु 14 लाख, पूर्व छात्रों के एकत्रिकरण समारोह के लिए 20.90 लाख, विद्यापीठ साइकिल योजना हेतु 5 लाख रुपए तथा छात्र रिसपांसिबिलीटी फंड हेतु 12 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है.

Related Articles

Back to top button