अमरावती

कुलगुरू ने रोका विद्यापीठ कर्मचारियों का अनाज अग्रिम

साधारण निधि की नुकसान भरपाई के लिए उठाया कदम

अमरावती/ दि. 18-संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की साधारण निधि के नुकसान भरपाई को रोकने के लिए प्रमाणिक इच्छा रखकर साधारण निधि पर कब्जा मारने पर अपनी धोस बनाए रखने के लिए कुलगुरू ने पहला आघात कर्मचारियों पर किया है. मेहनत पर पहला वार कर्मचारियों को झेलना पड रहा है. कर्मचारियों का अनाज अग्रिम रोकने से कर्मचारियों में तीव्र नाराजी दिखाई दे रही है.
विद्यापीठ कर्मचारियों को पिछले कई वर्षो से हर वर्ष मार्च-अप्रैल माह में अनाज खरीदी के लिए अग्रिम किया जाता है. यह अग्रिम कर्मचारियों के वेतन से समान 10 किश्तों में वसूल किया जाता है. विद्यापीठ साधारण निधि से दिए जानेवाले अग्रिम से कर्मचारी सालभर का अनाज खरीदते है. व्यवस्थापन परिषद ने मान्यता दिए इस प्रस्ताव पर अमल शुरू है. अनाज अग्रिम के साथ ही साधारण निधि से होनेवाली छुट्टी रोकीकरण पर भी कुलगुरू ने आघात किया है. कर्मचारी सेवा निवृत्त होने पर बकाया छुट्टी की रकम अब तक विद्यापीठ के साधारण निधि से दी जाती थी और शासन की निधि प्राप्त होने पर समायोजन किया जाता था. मगर कुलगुरू ने सर्व उलटा सीधा कर डाला. इसके लिए कर्मचारी संगठना ने पत्र देकर अन्याय किया तो आंदोलन छेडने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button