अमरावती

संत गाडगेबाबा शहरी सेवा बस्ती प्रकल्प में बालरोग जांच शिविर

डॉ. हेडगेवार अस्पताल का आयोजन

अमरावती /दि.17- बुद्ध पूर्णिमा व डेंग्यू डे के उपलक्ष्य में जनकल्याण सेवा संस्था व्दारा संचालित डॉ. हेडगेवार अस्पताल की ओर से संत गाडगे बाबा शहरी सेवा बस्ती प्रकल्प में बालरोग शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में महाजनपुरा में 65 बालकों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच बालरोग तज्ञ डॉ. प्रज्ञा बनसोड ने की तथा नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया.
शीतला माता मंदिर परदेसीपुरा में आयोजित शिविर में डॉ. प्रज्ञा बनसोड, सेवा प्रमुख अशोक पांडे, ओमप्रकाश ठाकूर के हस्ते शितला माता को हार अर्पण किया गया और अतिथियों का स्वागत प्रताप ब्राह्मणवाडे व डॉ. स्नेहा बीजागडे ने किया. डॉ. हेडगेवार अस्पताल व्दारा मोबाइल अस्पताल व्दारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का सभी लाभ ले ऐसा आवाहन पांडे व्दारा किया. बालरोग तज्ञ बनसोड ने कहा कि, तीव्र उष्णता के चलते मुंह को कपडे से ढाककर रखे और छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सर्तक रहे.
शिविर में डॉ. प्रज्ञा बनसोड, डॉ. सिमरन अडवानी, डॉ. स्नेहा बीजागरे, समाजिक कार्यकर्ता प्रताप ब्राह्मणवाडे, सिस्टर निकिता पोजगे, सिस्टर आंकाक्षा गजभिए, सिस्टर मयूरी चौधरी, वैभव नागमोते, नरेश डांगे, रमेश साहु, मंगेश डांगे व शीतला माता मंदिर के विश्वस्तों ने योगदान दिया. शिविर का संचालन अमोल भारती ने किया तथा आभार अनिता कुलकर्णी ने माना.

Related Articles

Back to top button