केवलेवाडी में संत गजानन महाराज प्राणप्रतिष्ठा समारोह
श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव 8 से 13 तक
* श्री विजयग्रंथ महापारायण, पादूका व मूर्ति की निकलेगी शोभायात्रा
अमरावती/दि.23 – स्थानीय हनुमान नगर केवलेवाडी प्लॉट परिसर में संकट मोचन हनुमान मंदिर देखरेख समिति व परिसरवासियों द्बारा श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव 8 से 13 फरवरी तक मनाया जा रहा है. इस दौरान श्री की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा व कलश स्थापना समारोह भी रखा गया है. इस अवसर पर श्री विजयग्रंथ महापारायण कार्यक्रम के साथ गजानन महाराज की पादूका और मूर्ति की शोभायात्रा भी परिसर में निकाली जाएगी. इस भव्य-दिव्य धर्ममय कार्यक्रम का सभी भक्तगण लाभ उठाए, ऐसा आवाहन परिसरवासी व आयोजकों द्बारा किया गया है.
संकट मोचन हनुमान मंदिर देखरेख समिति व केवलेवाडी वासियों द्बारा 8 से 13 फरवरी तक खोलापुरी गेट के हनुमान नगर केवले प्लॉट परिसर में श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिन महोत्सव का भव्य-दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 8 फरवरी की सुबह 7.30 बजे सुभदा मेटकर की अमृतवाणी में श्री विजयग्रंथ महापारायण समारोह का आयोजन होगा. शाम 5 से रात 8 बजे तक इसी दिन दहीसाथ राडे निवासी कमलाकर चव्हाण के घर से केवले प्लॉट तक श्री संत गजानन महाराज की पादूका व मूर्ति की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. 9 फरवरी की सुबह 7 बजे से शेगांव के श्री लंके महाराज के हस्ते मूर्ति का पूजन व होमहवन का कार्यक्रम रखा गया है. 10 फरवरी की सुबह 6.30 बजे श्री की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा और मंदिर पर कलश स्थापना समारोह आयोजित किया गया है. शनिवार 11 फरवरी की दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक केवले प्लॉट स्थित गुरुदेव भजन मंडल द्बारा सुमधुर भजनों का कार्यक्रम लिया जाएगा. रात 8 से 12 बजे तक जयमाता दी मानस मंडल के लल्लू महाराज दुबे की सुमधुर वाणी में संगीतमय सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रविवार 12 फरवरी की रात 8 से 10 बजे तक श्री संत अतुलबाबा गायकी की अमृतवाणी में सत्संग का हरिपाठ का कार्यक्रम होगा. सोमवार 13 फरवरी की दोपहर 12 से 4 बजे तक भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. सभी धर्मप्रेमी संत श्री गजानन महाराज के भक्त इस धर्ममय कार्यक्रम व महाप्रसाद का जरुरी लाभ लें, ऐसा आवाहन भी आयोजक संकट मोचन हनुमान मंदिर देखरेख समिति व केवलेवाडीवासियों द्बारा किया गया है.