अमरावतीमहाराष्ट्र

संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ महापारायण समारोह 17 को

पी.आर.पोटे पाटिल एजुकेशनल गु्रप में

अमरावती/दि.8-हर साल की तरह इस साल भी विश्व पारायण दिन, मकर संक्रांति, व नववर्ष निमित्त पी.आर.पोटे पाटिल एजुकेशनल ग्रुप अमरावती में कृष्ण पक्ष चतुर्थी शुक्रवार 17 जनवरी को श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ भव्य महापारायण समारोह का आयोजन किया है. मुखोद्गत वाचक विद्याताई पडवल (मुंबई) की सुमधुर वाणी में महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में भक्तिमय वातावरण में इस वर्ष भी 5001 भक्तगण सामूहिक पारायण का वाचन करेंगे. श्रीं की महाआरती व महाप्रसाद से पारायण का समापन होगा. इस समारोह में पारायण वाचकों को नियमित पानी, चाय व फराल की व्यवस्था करने के लिए महाविद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी स्वयंसेवक के रूप में सहभागी होंगे. जेष्ठ व वृद्धजनों को पठन के लिए विशेष कुर्सी की आसन व्यवस्था पारायण समारोह में की गई है. तथा उन्हें पारायण के लिए श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस पारायण समारोह के पंजीयन के लिए 9503136713, 9175785190, 9404857685 इस नंबर पर संपर्क कर अपना स्थान निश्चित कर सकते है. महापारायण में वाचकों ने पीले रंग के वस्त्र परिधान करने का आह्वान आयोजकों की ओर से किया गया है. इस पारायण समारोह का उद्देश्य छात्रों में आध्यात्मिक मूल्यों का निर्माण करना व श्री संत गजानन महाराज की सीख का महत्व पहुंचाना है. इसलिए हर साल पारायण समारोह महाविद्यालय में आयोजित किया जाता है. इस वर्ष भी आयोजित समारोह में परिसर के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों ने सहभागी होने का आह्वान आयोजकों ने किया है.

 

Back to top button