धामणगांव रेलवे/दि. 2– बुधवार 1 जनवरी को संत गजानन महाराज की पालकी दोपहर 12 बजे नगर परिक्रमा करने के पश्चात शेगांव की ओर रवाना होगी. गत 12 वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है. पालकी शिवमंदिर देवस्थान, नवरंग चौक, छत्रपति शिवाजी वॉर्ड, हनुमान मंदिर, शनि मंदिर, गजानन महाराज मंदिर, शास्त्री चौक से होती हुई कोठारी नगर के संत गजानन महाराज मंदिर पहुंचने पर महाआरती होगी. उसके बाद पैदल पालकी शेगांव की ओर प्रस्थान करेगी.
पालकी के दर्शन करने तथा वारकरियों को शुभकामनाएं देने सभी गजानन भक्तों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन जय माता दी ऑटो संगठन शास्त्री चौक व माऊली भक्त परिवार की ओर से किया गया है.