अमरावती

दर्यापुर में संत गाडगेबाबा जयंती उत्सव

विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन

दर्यापुर /दि.5- संत गाडगेबाबा द्बारा दी गई दशसूत्रि संदेश का अनुसरण कर स्थानीय गाडगेबाबा मंडल सामाजिक संस्था द्बारा गाडगेबाबा जयंती उत्सव हर साल मनाया जाता है. संत गाडगेबाबा के पावन पद के स्पर्श से पुनीत भवानी वेश स्थित समाधि मंदिर मंडल के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने मंडल के सदस्यों की मांग पर पक्षियों को अन्न व पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उपकरण वितरित किये.
इस अवसर पर प्रा. भारसाकले ने कहा कि, सालभर संत गाडगेबाबा द्बारा दी गई दशसूत्रि का पालन करते हुए परिसर में स्वच्छता व अज्ञान का अंधेरा दूर करने प्रामाणिकता से प्रयास किये जाएंगे. मंडल द्बारा तहसील के माहुली धांडे ग्राम में गोसेवा उपक्रम की निर्मिति की गई है. यहा पर्यावरण पूरक रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, कम्पोस्ट खाद निर्मिति, प्रदूषण मुक्त गोबरी, गोमित्र मिक्षित खाद आदि सेवा सतत शुरु है.
पिछले 7 सालों से गाडगेबाबा मंडल द्बारा आयोजित आई महोत्सव, संत अच्यूत महाराज साहित्य सम्मेलन, पद्मभुषण डॉ. विजय भटकर, गौरव महोत्सव संत गाडगेबाबा जयंती दीपोत्सव, जल जागृति अभियान, पर्यावरण संदेश, शिक्षण दीपावली, एम्बुलेंस सेवा आदि उपक्रम बहुचर्चित है. कोरोनाकाल में यह सभी सेवाएं बाधित हुई थी किंतु अब फिर से नये जोश के साथ सभी सेवा प्रकल्प शुरु किये जाने का संकल्प मंडल द्बारा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button