अमरावतीमहाराष्ट्र

संत कंवरराम साहिब के 140 वें जयंती महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत

तीन दिवसीय महोत्सव में अनेक संतों की उपस्थिति

* विविध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
अमरावती /दि.14- विश्व के सिंधी समाज के महान संत अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के 140 वें जयंती महोत्सव का आयोजन 13 से 15 अप्रैल तक भानखेड़ा रोड स्थित संत कंवरराम धाम अमरावती में संतों महापुरुषों की उपस्थिति में विविध धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा.
संत कंवरराम धाम के गद्दीनशीन संत साईं राजेशलाल साहिब कंवर के सानिध्य में संत साईं जशनलाल साहिब की प्रमुख उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ संत कंवरराम विद्यालय दस्तूर नगर से 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे वॉकथॉन प्रतियोगिता हुई. तीनों दिन के सभी कार्यक्रमों में संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों व सेवाधारियों ने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थिति का आवाहन किया है.

* कंवर धाम पर महोत्सव का आरंभ
सुबह 8 बजे दुग्धाभिषेक, सुबह 10 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पाठ साहिब का आरंभ, पूज्य मदाह साहिब का आरंभ होगा शाम 5 बजे महिलाओं द्वारा सत्संग होगा.

* हेल्थ चेकअप, नेत्र जांच शिविर व शस्त्रक्रिया
शाम 7 बजे से 10 तक बजे हेल्थ चेकअप तथा नेत्र जांच शिविर व स्व. दीपचंद हरदासानी, स्व. सावित्रीदेवी हरदासानी व कमलादेवी हरदासानी की स्मृति में श्रीमती मधू व लाल हरदासानी, अशोक हरदासानी की ओर से जारी है.

* रक्तदान शिविर
सिंध युवा मंच की ओर से डॉ. सी. के. दारा के सहयोग से रक्तदान शिविर का उद्घाटन शाम 7.30 बजे हुआ.

* शाम 7 बजे आरती के उपरांत रात 9 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा कराओके पर भजनों का कार्यक्रम, उपरांत मास्टर तनिष्क वासरानी अकोला, इंटरनेशनल गायक उदय झांसी, इंटरनेशनल कलाकार राम श्याम (पार्टी), भोपाल तथा मोहन भगत (उल्हासनगर) का संगीतमय भजनों का कार्यक्रम हुआ.

* आज विविध कार्यक्रम
सोमवार 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे आसादीवार व भजन कीर्तन, शाम 5 बजे महिलाओं द्वारा सत्संग शाम 7 बजे आरती, रात 9 बजे स्थानीय कलाकार गिरीश नारायण, लखी भगत, इंटरनेशनल गायक सरल रोशन, सिंधी हास्य नाटक तोभां-तोभां भगवान बचाए, इंटरनेशनल गायिका मंजूश्री आसूदानी तेजवानी.
सिंधी नाटक गौपाल कृष्ण रुप कंवर (सिंधुड़ी यूथ विंग नागपुर के कलाकारों द्वारा जिसके लेखक-किशोर लालवानी, निर्माता निर्देशक तुलसी सेतिया हैं. मोहन भगत व राम शाम का कार्यक्रम होगा.

* सामूहिक जनेऊ संस्कार कल
– 15 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे सामूहिक जनेऊ संस्कार संत आसूदाराम सेवा समिति अमरावती की ओर से संतों महापुरुषों की उपस्थिति में.
– सुबह 10 बजे आसादीवार
– सुबह 10 बजे भोग साहिब
– शाम 5 बजे महिलाओं द्वारा सत्संग
– शाम 7 बजे आरती
– रात 9 बजे संत परिवार द्वारा भजनों का कार्यक्रम
– इंटरनेशनल भगत गायक अनिल भगत का छमा छम कार्यक्रम होगा.
– पूजनीय संत साईं कालीराम साहिब के आशीष वचन व कीर्तन उपरान्त संतों महापुरुषों द्वारा पल्लव होगा. प्रसिद्ध तबला वादक पवन कुमार संगत करेंगे.
– तीनों दिन लंगर जारी रहेगा.

Back to top button