संत कंवरराम साहिब की जयंती महोत्सव कार्यक्रम कल से
सत्संग, नाटक व गीत- संगीत का आयोजन
* देश के सुप्रसिध्द कलाकारों द्बारा दी जाएगी प्रस्तुति
अमरावती/ दि. 12 -दीन दुखियों के मसीहा, प्रभु भक्ति के साथ आम आदमी को परोपकार, त्याग, सेवा का मार्ग दर्शाने वाले पथप्रदर्शक अमर शहीद संत कंवरराम साहिब की 139 वीं जयंती महोत्सव 13 से 15 अप्रैल तक संत कंवरधाम, तीर्थ क्षेत्र, भानखेडा रोड, अमरावती में मनाया जायेगा.
संत कंवरराम धाम के ट्रस्ट के सचिव नानक आहूजा द्बारा जारी पत्र विज्ञप्ति के अनुसार कंवर धाम के गद्दीनशीन संत साई राजेश लाल कंवर के सानिध्य में आयोजित इस भव्य महोत्सव में देश के सुप्रसिध्द गायक कलाकार व अन्य कलाकारों का आगमन होगा.
इंटरनेशनल गायिका एना लखमानी, मास्टर तनिष्क वासरानी, मंजूश्री आसुदानी, तेजवानी, किशन साई, राम श्याम पार्टी, अनिल भगत, अरूधन बत्रा, सरल रोशन, संजू भगत, कुणाल, निखिल, गिरीश नारायण, पवन कुमार तबला वादक आदि कलाकारों द्बारा भजन गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा.
* सामाजिक व हास्य नाटक की प्रस्तुति
13 अप्रैल को अहमदाबाद के कलाकारों द्बारा सामाजिक व हास्य नाटक ‘धीअरूं पराओ धनु छो’ का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. संत कंवरराम साहिब के जीवन प्रसंगों को दर्शानेवाला नाटक ‘कंवर वियो कुरबु कमाये’ का मंचन 14 अप्रैल को होगा. इस नाटक के लेखक किशोर लालवानी व निर्माता निर्देशक तुलसी सेतिया है.
* भगत नृत्य महोत्सव का अनूठा कार्यक्रम 15 को
अमर शहीद संत कंवरराम द्बारा भगत परंपरा को शहर- शहर गांव- गांव पहुंचाया. उसी परंपरा को कायम रखने के लिए 15 अप्रैल को भगत महोत्सव में अनिल भगत, संजू भगत, मुकेश भगत, थावर भगत संत कंवरराम साहिब की तरह सिर पर पगडी, तन पर जामा, पैरों में घुंघरू, पहनकर भजन व नृत्य पेश करेंगे. तबले पर तबला वादक पवन केवलानी संगत करेेंगे. संत साई जशनलाल साहिब, कवर धाम के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल ‘कंवर’ व संत कंवरराम धाम ट्रस्ट ने श्रध्दालुओं से बडी संख्या में उपस्थिति की अपील की.