अमरावती

संत कंवरराम एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की आमसभा संपन्न

अमरावती/दि.5 – संत कंवरराम विद्यालय में स्थित कार्यालय में रविवार की सुबह 11 बजेे संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा की अध्यक्षता में आमसभा संपन्न हुई. इस आमसभा में संस्था के पदाधिकारियों व संस्था के सभी सदस्यों ने सहभाग लिया. संस्था के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पोपली ने संस्था की बिल्डिंग में किए गये सुधारित कामों के बारे में बताया व संस्था के सह सचिव जयप्रकाश हासवानी ने संस्था के ऊपर न्याय प्रविष्ट चल रहे मुकदमों के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी. उसके बाद संस्था के सचिव सुरेन्द्र खत्री ने संस्था के तीनों स्कूल, कॉलेज व प्रायमरी स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिए सहयोग की सराहना की. उसके बाद संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा ने संस्था के अंतर्गत आनेवालेे संत कंवरराम विद्यालय, स्वाती सतरामदास जुनियर कॉलेज, द्वारकानाथ इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में हुए डेवलपमेंट के बारे में व संस्था के लिए डेवलपमेंट में हुए खर्चो के आय और व्यय के बारे में विस्तारपूर्वक सभी सदस्यों को अवगत कराया. उन्होंने संस्था द्वारा संचालित सभी स्कूल, कॉलेज व प्रायमरी स्कूल को भविष्य में डेवलपमेंट की योजनाओं के बारे में बताया.उसके बाद संस्था के शिक्षण सचिव गिरीश मेघनाथ अरोरा ने सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों, उपस्थितों व उनके द्वारा दिए गये सहयोग का आभार माना. इस आम सभा को संचालित करने का काम बडी शिद्दत से संस्था के कार्यकारिणी सदस्य दीपक उतराधी ने किया. संस्था के कार्यकारिणी सदस्य राकेश पोपली ने उपस्थितों के चाय-नाश्ते की पूरी व्यवस्था की.

Related Articles

Back to top button