विभिन्न कार्यक्रमों से मनाया संत कंवरराम जयंती महोत्सव
संत साई राजेशलाल ‘कंवर’ सहित संतों की उपस्थिति
* ‘कंवर वियो कुरबु समाये’ मंचन व भक्ति गीतों ने किया मुग्ध
अमरावती/दि.15– अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल ‘ कंवर’ के सानिध्य में अमर शहीद संत कंवरराम साहिब का 139 वां जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है. महोत्सव की शुरुआत शनिवार से हो गई है. इसके पूर्व शिव मंदिर कंवर नगर से 12 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई थी. अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के गद्दनशीन संत साई राजेशलाल कंवर के सानिध्य में भानखेडा मार्ग के जरवार स्थित संत कंवरराम धाम में विविध धार्मिक आयोजन जारी है. इसी कडी में मेगा हैल्थ कैंप के अलावा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रविवार सुबह 10 बजे आसादीवार, भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ.
दिन भर विविध धार्मिक कार्यक्रम के साथ शाम 5 बजे महिलाओं द्वारा सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. शाम 7 बजे संत साहिब के दरबार में महाआरती हुई. इसके तुरंत पश्चात धार्मिक आयोजन शुरू हुए. रात 9 बजे सबसे पहले धार्मिक भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. इसके बाद अनिल तलडा ने साई कंवर राम के भजन कीर्तन से सभी का मन मोह लिया. इसी तरह निधि आहूजा ने संत कंवर राम के भक्ति गीत प्रस्तुत किये.
‘ नाकें अलख जे ’ नामक भक्ति गीत पर सभी झूम उठे. इस अवसर पर भोपाल के गिरीश नारायण, राम श्याम पार्टी, तनिष्क वासरानी अकोला, मंजूश्री आसुदानी, तेजवानी नागपुर ने भजनों से समां बांध दिया. विविध कार्यक्रम अंतर्गत रविवार 14 अप्रैल को किशोर लालवानी द्वारा लिखित व तुलसी सेतिया द्वारा निर्देशित ‘कंवर वियो कुरबु समाये’ का सफल मंचन किया गया. इसके बाद साई रोशनलाल का सत्संग पर प्रवचन हुआ. जयंती महोत्सव दौरान सांसद नवनीत राणा ने भी उपस्थिति दर्शाई.
इस बीच अर्हम युवा ग्रुप की ओर से भक्तों में किट का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में संतों के अलावा युवा सेना जिला समन्वयक अक्षय पवार, जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते, शिवसेना जिला प्रमुख अरूण पडोले, शिवसेना प्रणित सिंधी समाज संगठन के महाराष्ट्र मुख्य समन्वयक नानकराम नेभनानी, सहित दीपक मदनेकर, रेखा खारोदे, छत्रपति पटके, गुणवंत हरणे, मंगेश कालमेघ, धर्मेंद्र मेहरे, दीपक खैरकर, अक्षय पवार, शुभम परलीकर, सागर खिराले, चंदू आठवले, विक्की लसनकार, प्रथमेश बोबडे, आयुष देशमुख, मॉन्टी गोले, आशीष इंगोले, यश कातोले, चेतन गोगे तथा बडी संख्या में लोग मौजूद थे.