दर्यापुर/दि.30– श्री संत गाडगेबाबांची कर्मभूमी रहने वाले तहसील के आमला ग्राम पंचायत अंतर्गत श्रीक्षेत्र ऋणमोचन में पौष माह निमित्त सभागृह में विगत सोमवार से संत कथा अमृत (गाडगेबाबा चरित्र) पर पारायण शुरु है. हरिभक्त पारायण समाधान महाराज ढोरे की अमृत वाणी में सुबह 9 से 11 दौरान गाडगे बाबा के कार्य का महिमा बखान का लाभ भक्तगण ले रहे है. जिसका शुभारंभ श्रीक्षेत्र ऋणमोचन के श्री गाडगेबाबा लक्ष्मीनारायण संस्थान ट्रस्ट आमला के व्यवस्थापक वसंतराव देशमुख के हाथों हुआ. आगामी 3 फरवरी तक यह पारायण शुरु रहेगा. 4 फरवरी को सुबह 10 बजे हर साल की तरह इस साल भी नेत्रहीन, दिव्यांग, निराश्रित, बुजुर्गों को संस्था के विश्वस्त बापूसाहेब देशमुख के मार्गदर्शन में अन्नदान, दर्यापुर और मुर्तिजापुर तहसील के व्यापारियों द्वारा तथा अकोला, अमरावती, मुंंबई व्यापारी वर्ग की ओर कपडे वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी भक्तों ने उपस्थित रहने का आह्वान गाडगेबाबा लक्ष्मीनारायण संस्थान आमला के विश्वस्त अध्यक्ष बापूसाहेब देशमुख, सचिव जी. एच देशमुख, हिरपुरकर, प्रकाश महात्मे,गजानन देशमुख, दिनेश पाटील वानखडे, सागर देशमुख, वसंतराव देशमुख, रविराज देशमुख, सोनालेकर ने किया है.