अमरावती

संत मंगला माता जन्मोत्सव समारोह 5 फरवरी को

विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

चांदूर बाजार/दि.1 – तहसील अंतर्गत आने वाले तलेगांव मोहना यहां श्री संत मंगला माता का जन्मोत्सव समारोह श्री संत मंगला माता मंदिर संस्थान में 26 जनवरी से विविध धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन कर किया जा रहा है. जिसमें 26 जनवरी से 5 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन किया गया है. उसी प्रकार मंदिर संस्थान में कोरोना महामारी से मुक्ति मिले इसलिए नवचंडी महायज्ञ का आयोजन भी यहां पर किया गया है. हर रोज सुबह 9 से 12 बजे तक व 12 से दोपहर 3.30 बजे तक किर्तन का आयोजन किया गया है.
हर रोज सुबह काकड आरती, हरिपाठ व विविध धार्मिक कार्यक्रम मंदिर संस्थान में होंगे. 4 फरवरी गुरुवार को संगीतमय भागवत कथा का समापन होगा. शुक्रवार 5 फरवरी को सुबह 9 बजे यज्ञ की पूर्णा आहुती तथा 10 बजे काले का किर्तन होगा. उसके पश्चात सुबह 11 बजे श्री संत मंगला माता का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. कोरोना की पार्श्वभूमि पर हर साल भरने वाली यात्रा मंदिर संस्थान द्बारा स्थगित कर दी है. मंदिर संस्थान द्बारा कोरोना की पार्श्वभूमि पर शासन द्बारा लिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा. संत मंगला माता मंदिर संस्थान चांदूर बाजार तहसील में चांदूर बाजार रोड पर स्थित तलेगांव मोहना यहां पर है.

Related Articles

Back to top button