छत्री तालाब परिसर को संत निरंकारी मिशन सदस्यों ने किया स्वच्छ
200 से अधिक सेवाधारियों ने लिया हिस्सा
* ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ के तहत अभियान
अमरावती/दि.27– आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज तथा निरंकारी राजपिता के पावन करकमलों व्दारा रविवार को दिल्ली में अमृत परियोजना के तहत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारंभ किया गया. छत्री तालाब परिसर में चलाए गए इस अभियान में 200 से अधिक सेवाधारियों ने हिस्सा लिया.
सद्गुरु के पावन आशीर्वाद से यह परियोजना समूचे भारत वर्ष के 1100 से अधिक स्थान, 730 शहर 27 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में भव्य स्वरुप में एकसाथ आयोजित की गई है. बाबा हरदेवसिंह की शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन व्दारा निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज के दिव्य निर्देश में अमृत परियोजना चलाई जा रही है. रविवार को शहर में छत्री तालाब परिसर में यह अभियान चलाया गया. जिसका संयोजन महेश पिंजानी व्दारा किया गया. सभी ने संपूर्ण परिसर को स्वच्छ किया. सुबह 8 से 11 बजे तक आयोजित इस उपक्रम में 200 से अधिक सेवाधारी उपस्थित थे. इस उपक्रम में छत्री तालाब परिसर में मॉर्निंग वॉक के लिए आनेवाले नागरिकों ने भी सहभाग लिया. संत निरंकारी मिशन के इस उपक्रम में मनपा के सहायक आयुक्त तिखिले, जनसेवक महेश मूलचंदानी, सुनील राणा, पूर्व पार्षद बलदेव बजाज विशेष रुप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदूषण बाहर हो अथवा दोनों के लिए घातक है. जल यह जीवन के लिए जरुरी है इसका महत्व समझाया. इस कार्य में संचालक अशोकलाल टिंडवानी, शिक्षक मुकेश मेघानी, संचालिका भारती पिंजानी, सहायक शिक्षक किशोर चार्लिया सहित सभी ने सेवा प्रदान की, ऐसी जानकारी संत निरंकारी मंडल के सुनील शादी ने दी है.