अमरावती

सावंगी मग्रापुर में संत रामदास महाराज प्रकट दिन समारोह

चांदूर रेलवे/दि. 6– यहां से 5 किमी दूरी पर स्थित सावंगी मग्रापुर में श्रीसंत रामदास महाराज मठ मारोती देवस्थान की तरफ से मंगलवार 5 दिसंबर को संत रामदास महाराज का प्रकट दिन समारोह बडे उत्साह के साथ मनाया गया.

गांवठान की जगह पर सावंगी निवासी ह.भ.प. रामदासपंत वाठोडकर ने अपने खर्च से सावंगी गांव में भव्य मंदिर का निर्माण कर मंदिर में श्री संत रामदास महाराज की समाधी समेत संत पागलदास बाबा, रामभक्त हनुमान, दत्तात्रेय भगवान, प्रभु श्रीराम राम-लक्ष्मण, जानकी, भगवान राधा-कृष्ण की मूर्ति की स्थापना की. इसके लिए मंदिर निर्माण में डॉ. वाठोडकर को वसंतराव निमजे, गजाननराव गुल्हाने का सहयोग मिला. 5 दिसंबर को महाराज के प्रकट दिन समारोह में बग्गी झावरा निवासी हभप राजेंद्र महाराज म्हस्के के हाथों काला का कीर्तन कर महाप्रसाद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सावंगी मग्रापुर के भक्तगणों ने कीर्तन व महाप्रसाद का लाभ लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त ग्रामवासियों ने अथक परिश्रम किया, ऐसी जानकारी सुभाष परोपटे ने दी है.

Back to top button