अमरावती

मनपा में संत रविदास महाराज जयंती मनायी

अमरावती / प्रतिनिधि दि.27 – मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में शनिवार को संत रविराज महाराज की जयंति पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महापौर चेतन गावंडे के हाथों संत रविदास महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर स्थायी समिती सभापति राधा कुरील, जोन सभापति संजय वानरे, पार्षद विलास इंगोले, संजय नरवने, राजेश साहू, पार्षद अनिता राज, पूर्व पार्षद लखनराज, राजू कुरील, योगेश पखाले मौजूद थे.

Back to top button