अमरावती

संत रविदास महाराज ने समता की शिक्षा दी

प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड का प्रतिपादन

अमरावती/दि.17 – संत रविदास महाराज ने बहुजन समाज को रुढीवादी परंपरा से बाहर निकालकर समता की शिक्षा दी और मानवता का संदेश दिया ऐसा प्रतिपादन उपेक्षित समाज महासंघ के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बनसोड ने व्यक्त किया. वे दलित, आदिवासी, ओबीसी, उपेक्षित समाज महासंघ की ओर से आयोजित संत रविदास महाराज की जयंती उत्सव के अवसर पर बोल रहे थे. प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड तथा कार्याध्यक्ष श्रीकृष्णदास माहोरे के हस्ते संत रविदास महाराज की प्रतिमा का पूजन कर आदरांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर उपेक्षित महासंघ के सचिव प्रकाश उर्फ सुभाष खंडारे, उपाध्यक्ष इंजी. सुभाष गोहत्रे, इंजी राम गुल्हाने, एड. गजानन तांबटकर उपस्थित थे. कामगार नेता श्रीकृष्ण माहुरे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संत राविदास महाराज के विचार सदैव प्रेरणा देने वाले है. इस समय महिला आघाडी की जयश्री ठाकुर, युवा आघाडी के सुभाष शिंदे, राजकुमार खैरे, माधव राउत, उत्तमराव भैसने सहित बारा बलुतेदार व अठारह अलुतेदार प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Back to top button