अमरावती

विज्ञान प्रदर्शनी में संत तुकाराम इंग्लिश स्कूल द्वितीय

दर्यापुर/दि.4– पंचायत समिति दयापुर के शिक्षा विभाग अंतर्गत तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी श्रीमती केशरबाई सिकची स्कूल में आयोजित की गई थी. इसमें उच्च प्राथमिक गुट में संत तुकाराम इंग्लिश स्कूल की कक्षा 8 वीं की छात्रा आरुषी अनिल धुले ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. आरूषी ने कार्बन पुरिफिकेशन इन इंडस्ट्रियल एरिया यह प्रतिकृति बनाई थी. उसने अपने प्रोजेक्ट का स्पष्टीकरण उत्तम तरीके से दिया. आरूषी को विज्ञान अध्यापिका सुवर्णा कडू, प्रणिता कालमेघ का मार्गदर्शन तथा उसके सहयोगी ओम डायलकर, आयुशी धामोडे, इंगले का सहयोग मिला. आज के प्रदूषण के युग में वातावरण में बढते कार्बन का प्रमाण हम कैसे कम कर सकते है, इस बारे में आरूषी ने परीक्षकों को समझाया. आरूषी द्वारा तैयार किए गए प्रोजेक्ट को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. आरूषी की सफलता पर संस्था के अध्यक्ष अनिल जलमकर, सौरभ जलमकर, मुख्याध्यापिका जयश्री चौखंडे, संदीप काले सहित सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button