संताजी आर्थिक विकास महामंडल की हो स्थापना
तेली समाज ने जिलाधीश के जरिए सरकार को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.4– जय संताजी एकनाथ महाराज तेली समाज सेवा संघ द्बारा आज जिलाधीश के जरिए राज्य सरकार के नाम भेजे गए ज्ञापन में मांग उठाई गई कि, तेली समाज के सर्वांगिण विकास के लिए श्री संताजी आर्थिक विकास महामंडल की स्थापना की जाए और तेजी समाज की विभिन्न प्रलंबित मामलों को पूर्ण करते हुए समाज के समक्ष रहने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाए.
ज्ञापन सौंपते समय संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुनील मालोदे, संजय मापले, गोविंद पतरे, प्रफुल्ल बोके, अनिल तिखिले, संजय डेर, एम. एम. गडवाले शिवदासपंत बिजवे, नामदेवराव गुल्हाने, स्वप्नाली गायधने, अनिता तिखिले, प्रमोद बोधनकर व ज्योति बोधनकर आदि उपस्थित थे.