अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संतोष बद्रे भी डीपीसी में सदस्य नियुक्त

अभिनंदन का तांता

अमरावती/ दि. 13 – शिवसेना शिंदे गट महानगर प्रमुख संतोष बद्रे को अमरावती जिला नियोजन समिति में निमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया. पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के अनुरोध पर संतोष बद्रे की 12 मार्च से प्रभावी निमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्ति की है. बद्रे गेट के भीतर के सक्रिय कार्यकर्ता है. उनकी डीपीसी पर नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष है. कई गणमान्य तथा पदाधिकारियों ने बद्रे को नियुक्ति पर बधाई दी है.

Back to top button