संतोष देशमुख के हत्यारो को मिले फांसी की सजा
शिवसेना व युवा सेना ने उठाई मांग, राजकमल पर प्रदर्शन

अमरावती/दि. 4 – बीड जिला अंतर्गत मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की निर्ममतापूर्वक हत्या करने के साथ ही इस नृशंस हत्याकांड के फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करनेवाले वाल्मिक कराड व उसके साथिदारों को इस अमानवीय कृत्य के लिए फांसी की सजा दी जानी चाहिए, ऐसी मांग उठाते हुए शिवसेना व युवा सेना पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज स्थानीय राजकमल चौराहे पर तीव्र प्रदर्शन किया. इस समय संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिक कराड के पुतले पर चप्पलों का हार पहनाने के साथ ही इस पुतले की चप्पल-जूतों के साथ पिटाई की गई. साथ ही संतोष देशमुख की आत्मा को शांति मिलने हेतु प्रार्थना भी की गई.
इस आंदोलन में शिवसेना के महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, शहर प्रमुख अजय महल्ले, युवा सेना के जिला प्रमुख राम पाटिल, युवती सेना की जिला प्रमुख कोमल बद्रे, स्वास्थ विभाग की सोनाली देशमुख, शिवसेना के उपजिला प्रमुख सुनील केणे, कामदार सेना के वेदांत तालन सहित पंकज मुले, राजेश पाठक, अखिल ठाकरे, सूरज बरडे, राजेश धोटे, सुरेश चव्हाण, अमन सोनवने, चेतन कट्यारमल श्रेयस इंगले, चेतन पिंजरकर, ऋषिराज काकडे, सूरज बघेकर एवं अल्पसंख्यक सेल के अजमत शहा आदि उपस्थित थे.