
* सदू पुंशी और रमेश टेंभरे मार्गदर्शक
अमरावती/दि.21– बीजेपी द्बारा रविवार को एक साथ सैकडों मंडल अध्यक्षोें की नियुक्ति का ऐलान किया गया. इसी कडी में स्वामी विवेकानंद मंडल में संतोष कावरे को अध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा पर्यवेक्षक संध्या टिकले की उपस्थिति और सदू पुंशी एवं रमेश टेंभरे के मार्गदर्शन में की गई.
इस समय पूर्व अध्यक्ष श्रीकांत धानोरकर, भाग्यश्री देशमुख, राजू मेटे, सुनील मालोदे, भारती वाघमारे, रूपेश दुबे, पुनसे और अन्य उपस्थित थे. वरिष्ठ कार्यकर्ता सेल के पुंशी और टेेंभरे ने पुष्पगुच्छ देकर संतोष कावरे का अभिनंदन किया.