अमरावतीमुख्य समाचार

अब भी अनसुलझा है संतोष साहू की आत्महत्या का मामला

पुलिस ने परिजनों सहित वाशिम बैंक व बालाजी मंदिर ट्रस्ट के बयान किये दर्ज

अमरावती/दि.21– विगत 27 मई को अकोली परिसर में रहनेवाले संतोष बाबुलाल साहू उर्फ संतोष पहलवान ने गडगडेश्वर मंदिर परिसर में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. जिससे अकोली परिसर सहित साहू परिवार के मूल निवास क्षेत्र मसानगंज परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया था, चूंकि संतोष साहू द्वारा जहर पीने से पहले कोई सुसाईड नोट नहीं लिखा गया था. ऐसे में यह पता ही नहीं चल पाया कि, आखिर संतोष साहू द्वारा आत्महत्या क्यो की गई. हालांकि प्राथमिक अनुमान लगाया गया था कि, शायद संतोष साहू द्वारा खुद पर बढते कर्ज के बोझ की वजह से विष प्राशन करते हुए अपनी जान दी गई. ऐसे में खोलापुरी गेट पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संतोष साहू के परिजनों सहित बालाजी मंदिर संस्थान के पदाधिकारी एवं वाशिम अर्बन को-ऑप बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किये है.
बता दें कि, पेशे से व्यवसायी रहनेवाले संतोष साहू इतवारा बाजार परिसर स्थित बालाजी मंदिर संस्थान के अध्यक्ष तथा साहू हिंदी पुस्तकालय के सचिव थे. साथ ही उनके आर्थिक लेन-देन का व्यवहार वाशिम अर्बन को-ऑप बैंक से चला करता था. ऐसे में उनके आर्थिक लेन-देन और कर्ज संबंधी स्थिति की जानकारी हासिल करने हेतु खोलापुरी गेट पुलिस ने वाशिम बैंक में जाकर अपनी तफ्तीश की है. वहीं बालाजी मंदिर संस्थान व साहू हिंदी पुस्तकालय के पदाधिकारियों से भी बातचीत करते हुए यह जानने का प्रयास किया गया कि, संतोष साहू द्वारा अकस्मात यह कदम क्यो उठाया गया. किंतु अब तक इस पूरे मामले को लेकर पुलिस के पास कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में यह मामला अब तक अनसुलझा ही है.

Related Articles

Back to top button