अमरावती

पुनर्वसन के लाभार्थियों को सानुग्रह अनुदान का मार्ग खुला

राज्यमंत्री कडू का प्रकल्पग्रस्तों को दिलासा

अमरावती/दि.13 – विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल, नागपुर अंतर्गत निम्नपेढ़ी प्रकल्प अंतर्गत सैकड़ों लाभार्थी अनुदान की प्रतिक्षा में थे. शासकीय प्रक्रियानुसार ठहराया गया अनुदान मिलने में विलंब होने के कारण लाभार्थियों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू से न्याय की मांग की थी. इस मामले में रज्यमंत्री बच्चू कडू ने तुरंत ही निर्णय लेते हुए सानुग्रह अनुदान देने के निर्देश नियामक मंडल को दिए. इस निर्णय के कारण पुनर्वसन के लाभार्थियों को बड़ा दिलासा मिला है.
विदर्भ पाटबंधारे विकास महामंडल, नागपुर अंतर्गत निम्नपेढी प्रकल्प भातकुली तहसील अंतर्गत पीएमकेएस वाय योजना अंतर्गत प्रकल्प के पूर्णतः पांच बाधित गांव अलणगांव, कुंड खुर्द, कुंड सर्जापुर, गोपगव्हाण व हातुर्णा के बेघर प्रकल्पग्रस्त जिन्हें पुनवर्सित गांवो में भूखंड वितरित किए गए हैं,. उनके काली मिट्टी के निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक परिवार को 1 लाख के अनुसार 49 लाख रुपए सानुग्रह अनुदान देदने के निर्देश नियामक मंडल को दिए. शहापुर बृहत लघु प्रकल्प (त. अकोट) की द्वितीय सुधारित प्रशासकीय मान्यता 255.50 करोड़ का प्रस्ताव नियामक मंडल को दिया गया है. वासनी मध्यम प्रकल्प अंतर्गत पुनर्वसन में प्रस्तावित नये गांवों को निर्माण कार्य के अतिरिक्त खर्च के रुप में प्रति खातेदार 1 लाख के अनुसार 7.14 करोड़ का सानुग्रह अनुदान का प्रस्ताव भी नियामक मंडल को दिया गया. इस निर्णय से प्रकल्पग्रस्तों को अनुदान का मार्ग खुल जाने से प्रकल्पग्रस्तों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू का आभार माना.

Related Articles

Back to top button