सांवरे की महफिल कार्यक्रम स्थगित

शीघ्र होगी नई तिथि की घोषणा

अमरावती/दि.10 – श्री श्याम परिवार अमरावती द्वारा परसों सोमवार 12 मई को आयोजित श्याम कीर्तन कार्यक्रम सांवरे की महफिल स्थगित किया गया है. इस आयोजन की अगली तिथि शीघ्र घोषित करने की जानकारी आज दोपहर आयोजकों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, आयोजन में देश के प्रसिद्ध जसगायक राज पारिक, कन्हैया मित्तल, निहारिका पुरोहित आदि आने वाले थे.

Back to top button