अमरावती

जेईई मेन्स में सान्या अग्रवाल को 2576 रैंक

शिखर एज्युकेयर की है छात्रा

अमरावती/दि.17 – हाल ही में घोषित जेईई मेन्स परीक्षा में शहर के समाजसेवी अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स यूथविंग के अध्यक्ष, मानवाधिकार सुरक्षा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष, अग्रवाल समाज के सहसचिव, रोटरी अंबानगरी के सदस्य राजेश मित्तल एवं मनीषा मित्तल की सुपुत्री तथा स्व. रमेश अग्रवाल की पौत्री, शिखर एजुकेयर की छात्रा सान्या अग्रवाल (मित्तल) जेईई मेन्स में ऑल इंडिया रैंकिंग 2576 लेकर अमरावती में टॉप किया है. सान्या आनेवाले समय में आईआईटी में जाना चाहती है.
सान्या ने अपनी सफलता का श्रेय माता मनीषा, पिता राजेश मित्तल, दादा मधुसूदन अग्रवाल, दादी सरला, शिखर एजुकेयर के विक्रम खेतान, ओंकार केलापुरे, अजय सर, बनवारी सर समेत शिखर एजुकेयर के स्टाफ, ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय के शिक्षक मनीष कटारिया, सीताराम राठी, मुख्याध्यापक धोत्रे सर, धर्माले मैडम, बनसोड सर को देती है.
सान्या कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप पांच में स्थान प्राप्त कर चुकी है. सान्या को मिली सफलता हेतु सभी ओर से अभिनंदन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button