अमरावतीमहाराष्ट्र

कस्तुरबाई जैन विद्यालय शिराला से छात्रा संयुक्ता मोहोड अव्वल

शिराला/दि.28– स्थानीय कस्तुरबाई जैन विद्यालय की छात्रा संयुक्ता अनिल मोहोड ने 10 वीं की परीक्षा में 95.44 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उसे 500 में 477 अंक प्राप्त हुए है. यह होनहार छात्रा अपनी सफलता का श्रेय माता हर्षा अनिल मोहोड, मुख्याध्यापक सचिन देशमुख और शिक्षको को देती है. संयुक्ता की इस सफलता पर ग्रामवासियों ने उसका अभिनंदन किया है.

Back to top button