अमरावती

श्री गुरु नानकदेवजी महाराज के प्रकाश पर्व पर सप्तमी पाठ

पूज्य पंचायत कंवर नगर एवं पूज्य दरबार साहिब का आयोजन

* भजन-कीर्तन, अरदास साहिब के बाद प्रसाद वितरण
* सिंधी समाज के सम्माननिय व्यक्तियों का सत्कार
अमरावती/दि.28– कंवर नगर चौक स्थित पूज्य दरबार साहिब में पूज्य पंचायत कंवर नगर एवं पूज्य दरबार साहिब द्वारा सोमवार को गुरु नानकदेवजी महाराज के प्रकाश पर्व निमित्त सप्तमी पाठ का आयोजन किया गया. प्रकाश पर्व निमित्त रोज सुबह-शाम भजन, कीर्तन के साथ-साथ प्रभात फेरी, स्कूटर रैली, रंगोली स्पर्धा सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा बूटी प्लाट द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी का भव्य स्वागत के साथ-साथ भजन कीर्तन अरदास साहिब के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
सोमवार सुबह भजन, कीर्तन उपरांत सुबह 11 बजे पाठ साहिब के समापन निमित्त भोग साहब के पश्चात दोपहर 12 बजे सिंधी समाज के राज्य भूषण पुरस्कार से सम्मानित सम्माननीय व्यक्तियों का पूज्य पंचायत कंवर नगर द्वारा पूज्य दरबार साहिब में साध संगत के समक्ष शॉल, श्रीफल व बुके देकर पूज्य पंचायत के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, सचिव ओम प्रकाश खेमचंदानी एवं संपूर्ण कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा सत्कार किया गया. इस दौरान डॉ. डी. जी. आडवाणी, श्रीमती रीटा आडवाणी, गुड्डू आडवाणी, पूर्व नगर सेवक व उद्योजक बलदेव बजाज, शैलेश बजाज, ड्रीम्जलैंड समिति के अध्यक्ष संतोषभाई, आराधना फैशन के संचालक पूरनलाल हबलानी, बसंतवाणी, डॉ. आशा हरवानी का सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन एड. अनिल आडवाणी ने किया. रात 9 बजे लंगर साहब का आयोजन पूज्य सेवा मंडल कंवर नगर में किया गया.

* इन मान्यवरों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, सचिव ओमप्रकाश खेमचंदानी, उपाध्यक्ष शंकरलाल मंधान, संतोष सबलानी, बलदेव बजाज, राजेश शादी, सहसचिव मुकेशभाई खत्री, विशाल राजानी, कोषाध्यक्ष दीपक मोरडिया, सहकोषाध्यक्ष मनोहर झांबानी, ऑडिटर एड. अनिल आडवाणी, कार्यकारिणी सदस्य इंद्रलाल दीपवानी, जगदीश छतवानी व पूज्य दरबार साहिब समिति के सदस्यों के साथ-साथ पंडित महेश शर्मा, नानकराम बत्रा, वासुदेव बजाज, अमरलाल डेमला, सतीश मंधान, हरदास सावलानी, मेघराज सावलानी, वासुदेव झांबानी, मोहनलाल बसंतवाणी, मोहनलाल मंदानी, मुकेश हरवानी, शंकरलाल हरवानी, योगेश डेमला, बबलाराम बत्रा, मुकेश कृष्णाचांदनी, शंकरलाल बत्रा, आतमचंद केवलरामानी, सत्यवान दीपवानी, प्रेमचंद बजाज, लीलाराम कुकरेजा, मनोहर बजाज, राजकुमार बोधानी, वीरभान झांबानी, विरल केसवानी, नानकराम मूलचंदानी, सुनील डेमला, सुशील हेमराजानी, कमलेश नानवानी,
हरीशभाई बजाज, तीरथदास बजाज, सुनील बजाज, चंद्रशेखर टेहलिया आदि मान्यवर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button