अमरावती

सप्तरंग ने महापुरूषों के विचारों को गति देने का किया कार्य

विधायक ठाकुर ने खिलाड़ियों से किया संवाद

अमरावती / दि. ५– कोरोना काल में सही मायने में सर्वधर्म समभाव दिखाई दिया. नांदगांव पेठ में आयोजित कबड्डी स्पर्धा के आयोजन स्थल पर भी समभाव टिका है. संत, महापुरूषों के विचारों का इस स्पर्धा के माध्यम से गति देने का काम हो रहा है. सप्तरंग क्रीडा व शिक्षा मंडल का यह कार्य निश्चित रूप से प्रेरणा देनेवाला और ऊर्जा देनेवाला है, ऐसा विधायक यशोमति ठाकुर ने कहा. सप्तरंग मंडल द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा दौरान विशेष भेंट देते हुए विधायक ठाकुर ने खिलाड़ियों एवं गांव वालों से संवाद किया. इस अवसर पर मंच पर संजय गांधी निराधार योजना के अमरावती तहसील अध्यक्ष हरीश मोरे, राजेश बोडखे, सरपंच कविता डांगे, पूर्व जि.प. सदस्य विनोद डांगे, उपसरपंच मजहर खा, मुकुंद पांढरीकर, पीएसआय लोकडे, शशी बैस, पंकज शेंडे, जगदीश इंगोले, बापूराव सदावर्ते, मो.शाकिर, हमीद शाह, मंगेश गाडगे, संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र तुले, जीवन दलाल आदि मान्यवर उपस्थित थे. विविध क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करनेवाले तथा पुरस्कार प्राप्त पत्रकार का सत्कार किया गया. सप्तरंग मंडल ने आयोजित किए भव्य राज्यस्तरीय स्पर्धा की प्रशंसा कर विधायक ठाकुर ने संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र तुले के कार्य की सराहना की.

Related Articles

Back to top button