अमरावती

23 जनवरी से सप्तशती पाठ व शतचंडी यज्ञ

मां दशभुजा, महिषासूरमर्दिनी, मां सरस्वती, महालक्ष्मी मां की होगी प्राणप्रतिष्ठा

रेवसा से श्री विश्वेश्वर आध्यात्मिक पीठ यज्ञ मंडप तक निकलेगी कलश शोभा यात्रा
अमरावती/दि.11- वलगांव रोड के श्री विश्वेश्वर आध्यात्मिक पीठ चांगापुर गेट के सामने सुबह 6 से दोपहर 1 व शाम 5 से रात 8 बजे तक सप्तशती पाठ व शतचंडी यज्ञ का आयोजन 23 जनवरी से 29 जनवरी तक श्री स्वामी जयगिरीजी महाराज व समस्त विश्वस्त मंडल की ओर से किया गया है.
सप्तशती पाठ व शतचंडी महायज्ञ, मां दशभुजा, महिषासूरमर्दिनी, मां सरस्वती व मां महालक्ष्मी की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी. इसके लिए भाविक बड़ी संख्या में सहभागी हो सकेेंगे. वहीं इसमें सभी जाति धर्म की महिला, पुरुष व विधवा महिलाएं भी सहभागी हो सकेंगी. इस संस्था को 80 जी प्रमाणपत्र प्राप्त हुए है. इसके लिये दानदाताओं को 50 प्रतिशत आयकर में छूट मिलेगी. सप्तशती पठन के बाद भव्य यज्ञ होगा. 23 जनवरी की सुबह 8 बजे रेवसा से श्री विश्वेश्वर आध्यात्मिक पीठ यज्ञ मंडप तक कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
यह जानकारी श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई, पत्रकार परिषद में स्वामी जयगिरीजी महाराज, संजय मोहोलकर, पंकज देशमुख व राजेन्द्र ठाकरे उपस्थित थे. बड़ी संख्या में भाविकों से इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन विश्वस्त मंडल द्वारा किया गया है.

Related Articles

Back to top button